Betul Blood Donation: (बैतूल)। शहर के कारगिल चौक पर बेरोजगार युवाओं में कौशल विकास कर उन्हें मार्केटिंग की फील्ड में बेहतर बनाने के लिए काम कर रही इंटर्नेसिया इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें कंपनी से जुड़े 40 युवाओं ने रक्तदान किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता संजय (पप्पी) शुक्ला, डॉ. राजेश कुमार जगदेव, डॉ.योगेश माली, सुभाष मालवी, शाखा प्रबंधक करण मणिधर, जयंत वर्मा योगेश सूर्यवंशी मौजूद थे।
- Also Read: State Highway Accident: स्टेट हाईवे 43 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, दोनों घायलों की हालत गंभीर
रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना एक नेक पहल है। युवाओं को रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने हमारा शरीर कई बीमारियों से सुरक्षित रहता है। उन्होंने सभी युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर डॉ. राजेश कुमार जगदेव ने कहा कि हमारे जिले में रक्तदान को लेकर यूथ तो जागरूक है, लेकिन उनके परिवार में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां है। युवाओं को परिवार को रक्तदान के फायदे बताने चाहिए। जिससे वे भी रक्तदान को प्रोत्साहित करें।
डॉ. योगेश माली ने युवाओं से कहा कि रक्तदान से कई जिन्दगी बच सकती है और आपका अपने स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। बिना किसी चिंता के रक्तदान करना चाहिए।
समाजसेवी सुभाष मालवी ने कहा कि रक्तदान करने से कई तहर की बीमारियों से हमारी सुरक्षा हो जाती है और हार्ट अटैक, शुगर जैसी कई खतरनाक बीमारियां से बच जाते है। इसके लिए हर 6 माह में रक्तदान किया जा सकता है।
शाखा प्रबंधक करण मणिधर ने टीम के युवाओं से कहा कि पिछड़ा क्षेत्र से आने के कारण युवाओं की मानसिकता संकुचित है, जिसे निखारने का काम कंपनी कर रही है। इसके अलावा कंपनी द्वारा युवाओं को फाईनेंसियल एजुकेशन, स्कील डेव्लेपमेंट, पर्सनॉलिटी डेव्लेपमेंट पर काम करती है, जिससे युवा अपने अंदर आय बढाने का जनून पैदा कर सके। कंपनी युवाओं में कौशल विकास करने के साथ सेवा भावना भी जगना चाहती है। इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी अपनी दूसरे शहरों की शाखाओं में भी इस तरह की गतिविधियां कर रही है। इस मौके पर जिला अस्पताल की ब्लड कलेक्शन वैन में रक्त कोषालय का स्टॉफ मौजूद था।
40 युवाओं ने किया रक्तदान (Betul Blood Donation)
रक्तदान शिविर में अश्वनी पाल, बबीता, सुमन, ननीषा उईके, पिंकी बट्टी, किरण बारस्कर, प्रियंका करबड़े, सुहानी जयवंत, सोनाली ऊईके, रीना यादव, नेहा रैकवार, करण मणिधर जयंत वर्मा, फूलचंद दिनकर, योगेश सूर्यवंशी, आदर्श पवार, रामदास कुमरे, करण बोलावर, अंकित देरिया, शिवलाल पांसे, विजय यादव, प्रफुल्ल बिन्झाड़े, अश्वन विश्वकर्मा, कुलदीप भट्टी, अकाश मोहबे, राजा रघुवंशी, रामस्वरूप मर्सकोले, रविंद्र बिंजाड़े, अखिलेश जामुनकर, भूपेंद्र देशमुख, अजय डांगी, रोहित विश्वकर्मा, प्रमोद बोरखडे, धनंजय यादव, राजेश तिरलाने, विनीत हनोते, रोहन ठाकरे, मोहित विश्वकर्मा शामिल है।