▪️ विनोद पातरिया
Betul BJP News: (घोड़ाडोंगरी)। घोड़ाडोंगरी नगर के दुर्गा चौक में भाजपा नेता द्वारा बिना नामांतरण एवं बिना अनुमति के भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा भाजपा नेता को तीन बार निर्माण कार्य रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया नगर परिषद के नोटिस के बाद भी भाजपा नेता महेश अग्रवाल ने काम नहीं रुकवाया और धड़ल्ले से काम जारी रखा है। जिसके बाद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा भाजपा नेता पर कार्रवाई के लिए घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को पत्र लिखा गया है।
नगर परिषद घोड़ाडोंगरी से मिली जानकारी के
महेश अग्रवाल पिता घनश्याम अग्रवाल वार्ड क्रमांक 04 शहीद स्मारक वार्ड दुर्गा चौक घोडाडोंगरी बिना नामांतरण एवं बिना अनुमति के भवन निर्माण भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर महेश अग्रवाल को तीन बार नोटिस जारी किया गया नोटिस के बाद निर्माण कार्य जारी है। जिस पर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को अवैध निर्माण कार्य रोकने एवं कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है।
- Also Read: Help Care Youth Club: युवाओं ने फिर किया नेक काम, मानसिक विक्षिप्त को नहलाया, खाना खिलाया
नगर परिषद ने भूमि संबंधित दस्तावेज नहीं कर रहे प्रस्तुत (Betul BJP News)
भाजपा नेता महेश अग्रवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 04 शहीद स्मारक वार्ड में नामांतरण हेतु कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत किये गये प्रस्तुत किये गये दस्तावेजो में भूमि संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। जिसके बाद भी बिना भवन अनुमति के निर्माण कर्या किया जा रहा है। निर्माण बंद करने 3 नोटिस जारी किये गए।
आज दिनांक भूमि संबंधी दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किये गये है। निरन्तर कार्यालयीन आदेश की अवेहना की जा रही है। साथ ही आवंटित भूखण्डो पर बिना अनुमति मलबा डाला गया है, निकाय के साप्ताहिक मंगलवार गुजरी बाजार स्थल पर निर्माण सामग्री डाली गयीं है जिससे बाजार स्थल पर दुकानदारों को समस्या हो रही है।
कार्रवाई हेतु तहसीलदार को लिखा पत्र (Betul BJP News)
भाजपा नेता महेश अग्रवाल पिता घनश्यामदास अग्रवाल द्वारा वार्ड क्र. 04 शहीद स्मारक वार्ड घोडाडोंगरी के दुर्गा चौक में बिना अनुमति के भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी सूचना महेश अग्रवाल पिता श्री घनश्यामदास अग्रवाल को कार्यालयीन पत्र कमांक / 679 दिनांक 30.01.2023 पत्र कमांक / 693 दिनांक 09.02.2023 एवं अंतिम पत्र कमांक / 775 दिनांक 01.03.2023 को दी जा चुकी है। परन्तु इनके द्वारा लगातार आज दिनांक तक अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। उक्त निर्माणाधीन भवन पर तत्काल रोक लगाने को कार्रवाई की मांग को लेकर को घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को पत्र लिखा गया है।
- Also Read: Betul Today Samachar: पुलिस ने हिरासत में ली दो खाली और एक कोयले की डस्ट भरी ट्रैक्टर ट्राली
इनका कहना…
महेश अग्रवाल पिता घनश्यामदास अग्रवाल द्वारा वार्ड क . 04 शहीद स्मारक वार्ड घोडाडोंगरी के दुर्गा चौक में बिना अनुमति के भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा तीन नोटिस जारी किए गए हैं। जिसके बाद में निर्माण कार्य जारी है निर्माण कार्य पर रोक लगाने एवं कार्रवाई की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को पत्र लिखा गया।
ब्रजकिशोर शर्मा, सीएमओ नगर परिषद घोड़ाडोंगरी