Betul BJP: (बैतूल)। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व रीति-नीति से प्रभावित होकर एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियो व राज्य की शिवराज सरकार की जनहितैषी योजनाओ, युवा नीतियो से प्रभावित होकर बैतूल नगर के दो दर्जन से अधिक युवाओ ने कुशाभाउ ठाकरे न्यास म.प्र. के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जहां पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने सभी का पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, कैलाश धोटे, विकास मिश्रा, सहित कोठीबाजार मंडल के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थें।
ये हुए भाजपा में शामिल (Betul BJP)
भाजपा में शामिल होने वालो में पवन शर्मा, नीलेश रघुवंशी, महेश पाण्डे, प्रितेश मालवी, प्रवीण सुमन्त, प्रतीक माहोरे, जयंत सोनकपुरिया, शशिकांत मिश्रा, कैलाश पंवार, रविकांत उपासे, विनीत सोनकपुरिया, अमन, नितेश सोनी, नितेश मालवीय, सोनू जैन, शिवम साहू, शुभम सोनी, विवेक पाटनकर, गज्जू दत्त, विजय , जितेन्द्र भाटिया, तरूण घोडकी, पम्मू प्रियांशु शर्मा, अनिल लोखंडे और सुदीप जायसवाल इत्यादि प्रमुख है।