
Betul Big Breaking News: सारनी। बिहार के कटिहार से दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर आई है। इससे कोल नगरी में मातम छा गया है। हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा से सेवानिवृत कोल कर्मी व फुटबाल खिलाड़ी अरुण ठाकुर, पत्नी उर्मिला देवी, बहू और 4 माह की नातनी शामिल है। मृतकों में ठाकुर परिवार के ही अन्य 3 लोग होने की बात सामने आ रही है।

पाथाखेड़ा में मृतक के परिचितों और आस-पडोसियों से मिल रही खबर के अनुसार अरुण ठाकुर परिवार सहित बिहार गए थे। सोमवार को वापस आने के लिए खेरिया पंचायत से ऑटो में सवार होकर कटिहार स्टेशन आ रहे थे। तब ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो क्रमांक बीआर-पीए-5939 के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल है। जिसमें 4 पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा है। हादसा कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी पेट्रोल पंप के पास एनएच-81 पर हुआ है। दर्दनाक सड़क हादसे में सेवानिवृत्त कोल कर्मी की परिवार समेत मौत से कोल नगरी में मातम छा गया है।

- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स