Betul Ambedkar Jayanti: (बैतूल)। आम आदमी पार्टी बैतूल जिला अध्यक्ष उत्सुक संतकुमार आर्य (बिट्टू भाई) के नेतृत्व में डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जयंती के मौके पर निकली विशाल रैली का आप कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं लस्सी मेवे बाँटकर सभी को बधाई दी और बाबा साहब के जयकारे लगाए गए। कार्यक्रम में जिला कार्यालय प्रभारी राजेश यादव, यूथ विंग उपाध्यक्ष आकाश मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण लोखंडे, एससी जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलेश वाईकर, मालती सूर्यवंशी, सुनील कवडे, संदीप खातरकर, युवा नेता लीलाधर बीसअंदरे, सुरेन्द्र नागले, संदीप चौकीकर, मोहित चौकीकर, शेख वकील, मनने भाई, रमेश भाटिया सहित सेंकड़ों साथी शामिल रहे।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत (Betul Ambedkar Jayanti)
जिलाध्यक्ष उत्सुक संतकुमार आर्य का जगह-जगह फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया गया और काफी चौक चौराहों पर जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के बैनर होर्डिंग्स लगाये गए। उत्सुक संतकुमार आर्य हमेशा से ही एक बड़े समाजसेवी के रुप मे ही नजर आते हैं। लोगों द्वारा उनको आम आदमी पार्टी के एक बड़े चेहरे और राजनेता के रूप में काफ़ी पसंद किया जा रहा हैं। आज ऑटो यूनियन बैतूल और कई बड़े सामाजिक संगठनों व राजनेताओं को आम आदमी पार्टी के साथ समाजसेवा में देखा गया ।