
Betul Accident News: आमला ब्लॉक के खरपड़ाखेड़ी मार्ग पर शनिवार सुबह वेदांश यात्री बस पलटने से 9 लोग गभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को 108 एम्बुलेंस ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। घायल उत्तम राव घाटबिरौली ने बताया है कि वेदांश बस मुलताई से आमला आ रही थी। वही खरपड़ाखेड़ी जोड़ पर दो बैल को टक्कर मार दिया था जिसमें एक बैल की मौके पर मौत हो गई है। इसी दौरान यात्री बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई है। घटना मे तुलजा पति बसंत ठाकरे अंधारिया निवासी, सुनीता पति ब्रजेश मसकोले खिड़कीकला, उत्तमराव पिता उमराव घाटबिरौली, गणपति पवार जामुनझिरी, मिटका उइके हरदोली निवासी और अनीता गांवड़े खापा निवासी सहित 3 लोग अन्य घायल हो गए है। घायलों का आमला के सरकारी अस्पताल मे प्राथमिक उपचार किया जा रहा है बस चालक मौके से फरार हो गया है। इस घटना की पुलिस को सूचना दी गई है।

Read Also:
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बस सुबह जब आमला से मुलताई जा रही थी तो कोहरा होने के चलते बस चालक ने ग्राम हरदोली में 2 बैलों को टक्कर मार दी थी। जिसके कारण किसान के एक बैल की मौत हो गई थी और एक बैल घायल हो गया था। जिसकी शिकायत भी दर्ज हो चुकी थी। दूसरी ओर बस चालक को ग्रामीणों द्वारा मारपीट का डर था। जिस वजह से मुलताई से वापस लौटते समय बस चालक ने बस खरपड़ाखेड़ी में खड़ी कर दी थी। इस हादसे में 9 लोगों को मामूली चोट आने की जानकारी प्राप्त हुई है। घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला लाया गया। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
यहां देखें प्रदीप मिश्रा की मां ताप्ती की कथा में शिवभक्तों का महाकुंभ
Latest News
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|