Betul Accident News: (बैतूल/मुलताई)। शनिवार रात 10 बजे नेशनल हाईवे पर पिकअप जीप खड़ी कर युवक पिकअप जीप में लदे बांस को बांध रहा था। उसी दौरान मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथी युवक को निजी वाहन से उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल लेकर आए। उसके बाद सुबह सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार रात 10 बजे के दरमियान ग्राम बरखेड़ निवासी पिकअप जीप स्वामी और चालक पवन पिता लक्ष्मण साहू 28 साल नेशनल हाईवे पर ग्राम खरसाली जोड़ के पास पिकअप जीप खड़ी कर जीप में लदे बांस को बांध रहा था। उसी दौरान नागपुर की ओर से आने वाली अज्ञात कार ने पवन को टक्कर मार दी। टक्कर से पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप में सवार अन्य साथी पवन को गंभीर अवस्था में नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए । उसके बाद रविवार सुबह सरकारी अस्पताल में लेकर गए।