Betul Accident News: घोड़ाडोंगरी। धाराखोह के पास सोमवार दोपहर करीब 1 बजे मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 17 मजदूर घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। वही दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार धाराखोह के पास मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में 17 मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायल मजदूर सोहन उइके ने बताया घोड़ाडोंगरी तहसील के फुलगोहान एवं दुधावानी गांव की 40 मजदूर पिकअप में सवार होकर रेलवे ट्रैक पर काम करने के लिए धाराखोह जा रहे थे। इसी दौरान धाराखोह के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में 17 मजदूर घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Interesting GK Question : There is a white house in a green house, and a red house in a white house, and there is water in the red house and small children swimming in the water, so what is its name?