
Betul Accident News: (बैतूल/मुलताई)। नगरी सीमाओं में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर बैतूल रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल रोड पर अरिहंत लॉन के सामने बीती देर रात भजन मंडली में ग्राम चंदोरा जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ग्राम परमंडल के रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले रतन पुत्र छित्तू डोंगरदिए जोकि अपने भजन मंडली के सदस्यों के साथ ग्राम चंदोरा जा रहे थे, कि तभी अचानक मुलताई नगर के बैतूल रोड पर स्थित अरिहंत लॉन के सामने उनकी बाइक एक ट्रॉली से टकरा गई, जिसके चलते वह गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
उनके साथियों द्वारा तत्काल उन्हें मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में शव को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा।