Betul Accident News: (घोड़ाडोंगरी/ बगडोना)। घोड़ाडोंगरी तहसील के पांढरा गांव के पास रविवार रात करीब 9 बजे एक बाइक सड़क पर खड़ी बल्कर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को घोड़ाडोंगरी टोल नाके की एंबुलेंस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घोड़ाडोंगरी टोल नाके की एंबुलेंस के कर्मचारी रंजीत नागले ने बताया कि पांढरा गांव के पास सड़क पर खड़ी बल्कर से पीछे से आकर बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार जुवाड़ी गांव निवासी नेहरू उइके (65) और मुन्ना उइके 50 गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
जुवाड़ी के सरपंच मनोज धुर्वे ने बताया नेहरू उइके अपने भाई मुन्ना उइके के साथ हीरापल्ला गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान पांडरा के पास उनकी बाइक खड़े बल्कर से जा टकराई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
- Also Read: Betul Hospital News: मॉकड्रिल के बाद न थर्मल स्क्रीनिंग न कोविड की जांच, नहीं पता चल रहा कोरोना संक्रमित है या सर्दी-जुकाम
- Also Read: Betul Rajniti Halchal: टिकट न मिलने पर जी-10 के नेता आप से होंगे उम्मीदवार, घोड़ाडोंगरी आदिवासी सीट पर नए संकेत से राजनीति में उथल-पुथल मची, जयस भी मजबूती से उभरी