
Betul Accident News शाहपुर( आशीष राठौर)। बरेठा घाट पर रविवार दोपहर में एक कंटेनर के नीचे बाइक चालक की दबकर घटनास्थल पर मौत हो गई। बाइक के नम्बर एमपी48- एमपी- 5932 के अनुसार चालक चिखलार निवासी बताया जा रहा है। शाहपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल से भोपाल की ओर जा रहा कंटेनर क्रमांक आरजे- 14- जीएल- 8142 बरेठा घाट पर अनियंत्रित होकर बाइक चालक के ऊपर पलट गया। हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अभी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि बाइक पर कुल कितने लोग सवार थे। दुघर्टना के बाद शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच कर रही है।