Best Pension Scheme: प्राइवेट नौकरी और बिजनेस करने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं चलाती है जिससे वे रिटायरमेंट की उम्र के बाद पेंशन पा सके। केंद्र सरकार की योजनाओं में यदि कम उम्र से ही निवेश करना शुरू कर दें तो बुढ़ापे में यह योजनाएं सहारे से कम नहीं होगी। आज हम आपको तीन ऐसे रिटायरमेंट फंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कम राशि में भी निवेश किया जा सकता है और रिटामेंट के दौरान एक बड़ी राशि का फंड हासिल किया जा सकता है। इस फंड में जमा की गई अमाउंट बुढ़ापे में काम आ सकती है।
VPF (Best Pension Scheme)
अगर आप हाई रिटर्न और कम जोखिम वाले कारकों के साथ लंबी अवधि के निवेश विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो आप स्वैच्छिक भविष्य निधि का विकल्प चुन सकते हैं। भारत सरकार के जरिए प्रबंधित यह योजना आवेदकों को टैक्स लाभ भी प्रदान करती है। इस स्कीम में फिलहाल 8.1 % का ब्याज मिल रहा है। VPF, कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने में मदद करने के लिए सरकार समर्थित स्वैच्छिक योगदान योजना है। यह एक लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प है जिसमें वेतनभोगी कर्मचारी अपने वेतन से अलग किए जाने वाले योगदान का प्रतिशत चुन सकते हैं। वीपीएफ कर्मचारियों को उनके मूल वेतन और महंगाई भत्ते के 100% तक बचत करने की अनुमति देता है। हालांकि, VPF के तहत, नियोक्ता आपके बराबर योगदान करने के लिए अपने योगदान को बढ़ाने के लिए बाध्य नहीं है।
- Also Read: Bollywood Actor House: अमिताभ और सलमान से भी महंगे घर में रहता है यह एक्टर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Equity Linked Saving Scheme (ELSS)
ईएलएसएस (Equity Linked Saving Scheme) एक म्यूचुअल फंड बचत योजना है जिसके माध्यम से कोई व्यक्ति इक्विटी में निवेश कर सकता है। विभिन्न फंड हाउस इस योजना की पेशकश करते हैं। ईएलएसएस में 3 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जिसके पहले निवेशक अपना पैसा नहीं निकाल सकता है। अंतर्निहित म्यूचुअल फंड इकाइयों को बेचने के लिए उन्हें यूनिट आवंटन की तारीख से तीन साल पूरे करने होंगे। एक निवेशक को आवंटित इकाइयों की संख्या निवेशक के जरिए निवेश किए गए धन और लागू एनएवी पर निर्भर करती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (Best Pension Scheme)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही एक सेविंग स्कीम है। इस स्कीम के जरिए कोई भी नागरिक 15 सालों तक इस स्कीम में निवेश कर सकता है और ब्याज हासिल कर सकता है। इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं। फिलहाल इस स्कीम में 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।