
Bad Habits of Bollywood Actor: वैसे तो हर किसी को कोई न कोई बुरी आदत जरूर होती है। वही बात करें बॉलीवुड के अभिनेताओं की तो ये अपने बेहतरीन अभिनय और दमदार लुक्स के लिए चर्चा में रहते है। लेकिन कभी ये अभिनेता अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं। अगर फैंस की बात करें तो वे अपने फेवरेट एक्टर्स की हर डिटेल जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के ये सितारे कई बार अपनी बुरी आदतों की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं। हम आज आपको बॉलीवुड स्टार्स (Bad Habits of Bollywood Actor) की कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे है …

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग से लेकर उनकी पर्सनेलिटी तक फैंस को सभी बेहद पसंद है। लेकिन अमिताभ बच्चन एक अजीब आदत (Bad Habits of Bollywood Actor) के बारे में जानकर आपको भी झटका लगेगा। दरअसल खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन कभी-कभी दो घड़िया एक साथ पहन लेते हैं। अमिताभ बच्चन को एक साथ दो घड़िया पहनने का शौक है।

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान को नाखून चबाने की एक अजीब आदत (Bad Habits of Bollywood Actor) है। रिपोर्ट की मानें तो ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन के दौरान उनकी दोस्त सोनम कपूर ने उन्हें ऐसा करने से कई बार रोका भी था। अगर आप करीना के पुराने इंटरव्यू को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि कैसे वो लगातार अपने नाखून चबाती हैं।

शाहरुख खान
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भले ही बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हों, लेकिन उनकी भी कुछ अजीब आदतें (Bad Habits of Bollywood Actor) हैं। वो दिन में केवल एक बार अपने जूते उतारते हैं। एक और अजीब आदत जिसका कोई तर्क नहीं है वो ये कि उन्हें खाना खाते वक्त फोटो खींचे जाने से सख्त नफरत है।

सनी लियोनी
इस लिस्ट में अभिनेत्री सनी लियोनी की आदत (Bad Habits of Bollywood Actor) काफी हैरान कर देने वाली है उऩ्होनें बार-बार पैर धोने की आदत है। जब भी वो शूट पर जाती है या किसी के घर पर जाती है। हर 5 या 10 मिनिट के अंतराल पर अपने पैर धोना नही भूलती हैं। इस वजह से कई बार वो लेट भी हो जाती हैं।

सुष्मिता सेन
बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन को अपने बड़े बाथरूम में नहाने का मजा लेने के बजाय खुले टेरेस पर नहाना पसंद है। तुम्हे उनके बाथरूम के बिना नहाने की बात पर आश्चर्य होगा। लेकिन वे अक्सर खुले आसमान के नीचे नहाती हैं। इतना ही नहीं, सुष्मिता को सांपों से खासा प्यार है। उन्होंने पाइथन को भी पाला था।

सैफ अली खान
छोटे नवाब यानी सैफ अली खान की अजीबोगरीब आदत सुनकर तो आप हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि सैफ अली खान को बाथरूम में किताबें पढ़ने की आदत है। यही वजह है क्योंकि बाथरूम में एक लाइब्रेरी और फोन एक्सटेंशन है।

रानी मुखर्जी
दमदार अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाने वालीं बॉलीवुड की रानी, रानी मुखर्जी कभी एक बुरी आदत से परेशान थीं। रानी मुखर्जी एक समय में चेन स्मोकर हुआ करती थीं। हालांकि अब ऐसा नहीं है और रानी ने अपनी आदत पर कंट्रोल कर लिया है।

आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सबसे अलग एक आदत, जिसके लिए आमिर ट्रोल किए जाते हैं वह उनका न नहाना है। जी हां, एक साक्षात्कार में अभिनेता की एक्स-वाइफ किरण राव ने खुलासा किया था कि आमिर रोजाना नहाना पसंद नहीं करते हैं।

प्रीति जिंटा
डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा साफ-सुथरे बाथरूम को लेकर जुनूनी हैं। हालांकि इसे अजीब आदत नहीं कहा जा सकता। ये यकीनन अच्छी आदत है। वो बाथरूम का उपयोग करने के बाद साफ-सुथरा रखना पसंद करती है और किसी होटल में चेक-इन करने से पहले ही बाथरूम की सफाई की जांच कर लेती हैं।

सलमान खान
इस सूची में अजीबोगरीब आदतों वाले अगले खान हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। यह शॉक थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सलमान खान को साबुन इकट्ठा करना बहुत पसंद है। उनके पास दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से इकट्ठा किए साबुन का अनोखा कलेक्शन है।

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा को जूतों का शौक है। जाहिर तौर पर उनके पास सभी कलर्स और ब्रांड्स के 100 से अधिक शूज़ के पेयर का कलेक्शन है। Louboutins जैसे ब्रांड उसके पसंदीदा हैं और पॉइंट-टू पंप कुछ ऐसा है जिसे वो सबसे ज्यादा पसंद करती हैं।
Read Also: Farzi OTT Release Date: शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ से विजय सेतुपति का लुक आउट, रिलीज डेट भी आई सामने
Latest News
- Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना को लेकर आमने-सामने कांग्रेस और भाजपा, अंतिम तैयारी में लगा प्रशासन, नारी सम्मान के लिए कांग्रेस लगा रही दम, दावे आपत्तियों के बाद आज फाइलन हो सकती है सूची
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 31 मई 2023
- Betul College News: पेपर लीक कांड से जेएच कॉलेज की छवि धूमिल, सांझवीर की खबर का भोपाल से लेकर छिंदवाड़ा तक हड़कम्प, जिले के अधिकारियों से फीडबैक लिया, शाम को एसपी ने भेजी टीम
- Betul News : किस मैडम का विवाद स चोली- दामन का साथ? महंगी शराब के शौकीन उपयंत्री को आखिर हुआ पिलेरिया, इन साहब का ऑफिस आने का समय बनाएगा वर्ल्ड रिकार्ड…… पढ़िए हमारे चर्चित कॉलम प्रशासनिक कोना में….
- वीडियो: दलाल और छात्र नेता कर रहे समय के पहले पेपर आउट, सांझवीर के लाईव स्टिंग में कैद हुआ पूरा मामला, कटघरे में कॉलेज प्रबंधन, 4 वीडियो में देखें पूरी असलियत……