
अलविदा 2022: बैतूल। वर्ष के अंतिम तीन माह कभी न भूलाए जैसे साबित होंगे। दरअसल इन तीन माह अक्टूृबर, नवंबर और दिसंबर में जिस तरह से सड़क हादसे हुए हैं। इसकी पूरे देश में चर्चा है। झल्लार क्षेत्र में महाराष्ट्र से मजदूरी कर लौट रहे बैतूल के 11 श्रमिक बस भिड़ंत में काल कल्लवित हो गए। नवंबर माह में ही अन्य हादसों में एक दर्जन दूसरे लोगों की भी जान चले गई। हादसों का सिलसिला वर्ष के अंतिम माह में भी चलता रहा। हालांकि इस माह जिले में धर्म की बयार बहते रही। अंतिम माह में प्रख्यात कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण में लाखों श्रद्धालु पहुंचे। पुलिस विभाग की शिकवे शिकायत पत्रकारों ने भोपाल पहुंचाई तो इसके बाद तबादलों की झड़ी भी लगी। वर्ष 2022 के अंतिम तीन माह में क्या-क्या हुआ विस्तार से खबर में देखा जा सकता है….
अक्टूबर-2022
अक्टूबर-2-देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश, युवक को हिरासत में लिया। 4-जीन की शूगर मिल में छत डालने के दौरान, सेंटरिंग गिरने से एक मृत 3 गंभीर, 5- दशहरे पर स्टेडियम में जला रावण-कुंभकरण का पुतला, 7-सारनी में भाजपा पार्षद के पुत्र को गोली मारने की खबर, पुलिस विभाग 148 कर्मचारियों के थोकबंद तबादले, 9-पार्षद पुत्र को गोली मारने वालों पर एफआईआर, ईदमिलादुन्नबी निकले जुलूस, 10-कृषि मंडी में किसानों का हंगामा, उपज खरीदने से किसानों का इंकार, पत्नि को मारने लगाए करंट से सास की मौत, कोतवाली थाने का प्रधान आरक्षक जुंआ खिलाने के आरोप में निलंबित।
14-करवाचौथ मनाने जा रही महिला की हादसे में मौत, 16-झल्लार में एसटीएफ ने वैन में जा रही पिस्टलों की खैप पकड़ी, तीन युवक हिरासत में, पूर्व सांसद के मोतीवार्ड में चोरी की घटना से नाराज महिलाओं ने लाठी थामकर रात्रि गश्त शुरू की। 17- आठनेर में भाजपा की सुषमा जगताप नगर परिषद अध्यक्ष बनी। 18-चिचोली में वर्षा रितेश मालवीय एक तरफा नगर परिषद अध्यक्ष बनी। गौवंश से भरा बोलेरो वाहन पकड़ाया। 19- जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका में भाजपा के किशोर बरदे अध्यक्ष और जगदीश पवार उपाध्यक्ष चुने गए। 22-धनतेरस पर सजा बाजार, जमकर हुई खरीददारी।
सारनी में कांग्रेसियों में हार की समीक्षा बैठक में विवाद। 24- पूरे जिले में दिपावली की धूम, सांसद अनाथ हुए बच्चों के बीच पहुंचे। स्प्रेडिंग स्माईल गु्रप ने 500 गरीबों को बांटी सामग्री। 26-राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज। 28- मोबाईल टॉवर से उपकरण चुराने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया। 30-पवार समाज में दो फाड़, एक गुट ने अनिल पिंजारे को अध्यक्ष चुना। 31- भोपाल हाईवे पर ट्रक-कार-बाईक की भिड़ंत में एक मृत दो घायल। गंज के फुटकर व्यापारियों ने काम्पलेक्स निर्माण पर पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल से मिलकर जताई नाराजगी।
नवंबर-2022
नवंबर 1 पत्रकार पंकज सोनी पर नकाबपोश महिला द्वारा हमला। 2- एसपी ऑफिस से जेएच कॉलेज चौराहा लाड़ली लक्ष्मी मार्ग घोषित हुआ। 4- झल्लार के पास महाराष्ट्र से आ रहे मजदूरों की टवेरा बस से टकराई, 11 मजदूरों की मौके पर मौत। जिले भर में तुलसी पूजा की धूम। 5- गर्ग कालोनी प्राथमिक शाला में शिक्षिका ने छात्र की छड़ी से पिटाई की। 7-जुंआरियों को पकडऩे झल्लार क्षेत्र के बगदरी में पुलिस एम्बुलेंस से पहुंची, दर्जनों पकड़ाएं। जिले भर में प्रकाशपर्व और कार्तिक पूर्णिमा की गूंज। सर्वहारा वर्ग के लिए विधायक ने निकाली चुनरी यात्रा। 9- आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े में वैष्णवी हॉस्पिटल का लाईसेंस निरस्त। जुंआ। पकड़ाए जाने पर झल्लार टीआई लाईन अटैच। 10-गंज टीआई ज्वेलरी शॉप पर ठगों ने पौने दो लाख की चपत लगाई।
11- पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे का जन्मदिन जिले भर में धूमधाम स मनाया। वरिष्ठ पत्रकार इंदरचंद जैन पंचतत्व में विलीन। 12-लोक अदालत में सैकड़ों प्रकरणों का निराकरण। बोरदेही में जुंआ पकड़ाने पर टीआई और प्रधान आरक्षक लाईन अटैच। 13- शंकर वार्ड में सूने आवास से चार लाख की चोरी। 14- कार-बाईक की भिड़ंत में भैसदेही-खामला स्टेट हाईवे पर तीन की मौत। 15-बैतूल-नागपुर फोरलेन पर कार ने बाईक को टक्कर मारी, दो की मौत, एक गंभी। 19-स्वास्थ्य विभाग में नियम विरूद्ध अटैचमेंट पर जिपं सीईओ का सख्त रूख, लिपिक अखिलेश मालवीय को हटाया। टेमनी में अनियमितता पर उपसरपंच की पिटाई।
20-धाराखोह में बाघ का मूवमेंट दिखने से हड़कंप। 22-शाहपुर में टायर से भरे कंटेनर में लगी आग। 23-आउटर पर खड़ी बैतूल-छिंदवाड़ा पैंसेजर भीषण आग से जलकर खाक। 24-अंतर्राष्ट्रीय व्हालीवाल खिलाड़ी प्रार्थना साल्वे ने कोसमी डेम में कूदकर की आत्महत्या। 26- प्रख्यात कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा का स्थान बैतूलबाजार रोड से कोसमी स्थानांतरित हुआ। आमला में गांजा बेचते युवक को पकड़ा। 27-झल्लार के अंभोरी में बकरी घुसने के विवाद में अधेड़ की हत्या। 28- वार्डो में विकास कार्य नहीं होने से बैतूल के कांग्रेसी पार्षदों ने नपा में दिया धरना।
दिसम्बर-2022
1- चचेरी बहन से बात करने पर युवक को मौत के घाट उतारा। 2- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भीमपुर के भैसदेही पहुंचे, मेंढा जलाशय की ऊंचाई 1.8 मीटर बढ़ाने की घोषणा, बैतूल सीएमएचओ, खनिज अधिकारी समेत तीन लोगों को मंच से निलंबित किया। 3-शिवपुराण के लिए निकाली विशाल ध्वजा यात्रा। 5- पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल को कुशाभाउ न्यास संस्थान का अध्यक्ष बनाया। 6-डॉ ओपी यादव को प्रभारी सीएमएचओ का प्रभार। आठनेर के मांडवी में 8 वर्षीय तन्मय बोर में गिरा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 7-गंज थाने में अवैध 6 कालोनाईजर पर एफआईआर। 8- बैतूल-नागपुर हाईवे पर बस-ट्रक भिड़ंत में 40 घायल, 10 गंभीर।
बोर में गिरे तन्मय को निकालने टनल बनाने का काम शुरू। 9- बैतूल में पारा लुढ़ककर 6.7 डिग्री पर पहुंचा। 68 घंटे में 9 फीट सुरंग बनाई, तन्मय का रेस्क्यू जारी। 10- 84 घंटे चले रेस्क्यू के बाद तन्मय को बोर से निकाला, जान नहीं बच सकी। 12- सेना के नाम बैतूलबाजार होटल व्यवसायी से 60 हजार ठगी, प्रसिद्ध पं प्रदीप मिश्रा की ताप्ती शिवपुराण कोसमी शुरू, हजारों भक्त उमड़े। चोरी की एक दर्जन बाईक के साथ 12 गिरफ्तार। 13-पं प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में हजारों श्रद्धालु उमड़े। आर्मी भर्ती के नाम धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 14- ताप्ती शिवपुराण में श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी।
पत्रकार पंकज सोनी पर हमले की जांच रिपोर्ट में षडय़ंत्रकारियों के नाम उजागर, पत्रकारों ने कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंपकर आक्रोश जताया। तन्मय की मौत के बाद 79 बोर बंद कराए। 15- संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य लडखड़़ाई। पूरे जिले में मावठा बरसा। 16- शिवपुराण कथा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी। नर्मदापुरम डीआईजी वार्षिक निरीक्षण के लिए बैतूल पहुंचे। 18-पं प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का समापन, लाखों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। 19- युवा नेता लेखचंद यादव और पूर्व पार्षद के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। संविदा कर्मचारियों ने मानव श्रखंला बनाकर प्रदर्शन किया। 20-बैतूल के पत्रकारों ने भोपाल जाकर गृहमंत्री और डीजीपी से मुलाकात कर पत्रकार पंकज सोनी पर हुए हमले करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग। 21- शाहपुर में ट्रक से अवैध कोयला पकड़ाया। 22-सारनी में जलआवर्धन योजना के गढ्डे में गिरकर पार्षद पुत्र घायल। आमला के मिशनरी स्कूल में विद्यार्थियों के माथे से तिलक हटाने से बवाल।
23- एसपी ने एक दर्जन थाना प्रभारियों को बदला, गंज और कोतवाली टीआई भी हटाए गए। 24- गलत साईड से चल रहे ट्रक की कार से भिड़ंत, मुलताई के पास हादसे में 4 की मौत। 25- सागर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बौद्ध को बैतूल जिले का सीएमएचओ बनाया। 25- समता एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को लूटा। साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस में कई प्रतिभाओं का सम्मान। 27- गंज क्षेत्र के सदर स्थित उदय लॉन में लाखों रूपये की चोरी। जैन समाज के धर्मगुरू आचार्य विशुद्ध सागर महाराज बैतूल पहुंचे। 28- चोरी की घटना से नाराज शिक्षक दंपत्ति बच्चों समेत कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 28 मार्च 2023
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमा
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul News Ramotsav program: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul News Ambedkar Jayanti: बाबा साहब अंबेडकर जयंती कार्यक्रम पर की चर्चा