
अलविदा 2022: बैतूल। बस तीन दिन बाद नये वर्ष-2023 का आगाज हो जाएगा। वर्ष-2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। बीतते वर्ष के साथ हमने क्या खोया क्या पाया यह दोहराने का प्रयास हमेशा की तरह अपने पाठकों के लिए इस वर्ष भी सांझवीर टाईम्स द्वारा किया जा रहा है। इन तीन दिनों में हमारा प्रयास है कि एक वर्ष के खास घटनाक्रमों से आपकों अवगत कराएं। हालांकि वर्ष-2022 का शुरुआती दौर कोरोना की कहर से हर वर्ग को स्तब्ध कर गया। कुछ निर्माण, कुछ हादसे, कुछ अपराध और कोरोना से बचाव के लिए तैयारियों में ही वर्ष के पहले तीन महीनें बीत गए। सांझवीर टाईम्स द्वारा जनवरी से जून -2022 तक के कुछ खास घटनाक्रमों को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है-
एक नजर में जनवरी-जून तक के घटनाक्रम-
जनवरी-2022
1 जनवरी- नए साल में गंूजी 6 नन्हीं किलकारियां 3 जनवरी- सतपुड़ा विद्युत गृह में कोयला संकट, बिगड़ते हालात के बाद डब्ल्यूसीएल का लेना पड़ा सहारा, 4 जनवरी- कोरोना का कहर बैंक कर्मी शासकीय दफतरों में कई पॉजिटिव निकले, 6जनवरी- सात माह बाद एक साथ 13 रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पार्श सिविल लाईन में दवा व्यवासायी का लाखों रुपए से भरा बैग लूटने का प्रयास, सारणी खदान में लूट के बाद तत्कालीन टीआई आदित्य सेन, एएसआई राकेश सरियाम, जीपी बिल्लोरे निलंबित, 11 जनवरी- चिटफंड कंपनी के झांसे में आई कई महिलाएं, मामला कोतवाली थाने पहुंचा 13 जनवरी- जिला अस्पताल में 5 हजार लीटर ऑक्सीजन टैंक स्थापित, 14 जनवरी- डॉ अरुण जयसिंगपुरे रेडक्रॉस सोसायटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, 17जनवरी- नगर पालिका ने अधूरे कॉलोनी निर्माण पर कालोनाईजर्स के खिलाफ 2.3 करोड़ का जुर्माना लगाया।
18 जनवरी- बरेठा घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलटी 22 घायल, कॉलेज परिसर में पैसे के लेनदेन पर चाकूबाजी युवक गंभीर, 19 जनवरी- पाथाखेड़ा की तवा-1 खदान में हादसा, कोलकर्मी घायल, 20 जनवरी- 9 माह बाद एक साथ मिले 107 पॉजिटिव, 21 जनवरी- शहर भ्रमण पर निकले कलेक्टर, फुटपाथ पर अव्यवस्था पर भड़के रैनबसेरा से झोपड़ी हटाने के दिए निर्देश, घोड़ाडोंगरी में ससुराल में फांसी पर झूला युवक, 22 जनवरी- शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की, आरेापी गिरफ्तार, 114 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प, 24जनवरी- खंडवा के कुख्यात बदमाश को बैतूल पुलिस ने पकड़ा, 25 जनवरी- घर से ढाई हजार रुपए लेकर 15 दिन पहले निकला बालक गुना में मिला 26 जनवरी- 73वां गणतंत्र धूमधाम से मनाया, प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने मुख्य समारेाह में किया ध्वजारोण, सर्किट हाऊस में कार्यरत पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले।
28 जनवरी- बैतूूल में कोल्ड अटैक पारा 4.2 पर पहुंचने से ठिठुरा जिला, 98 वर्ष के वृद्ध के कुल्हे का डॉ पाढी ने किया आपरेशन, इतिहास रचा, 30 जनवरी- सदर में गैस कटर से एटीएम काटकर 14 लाख की चोरी, जिले से ओमिक्रॉन के 20 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत, 31 जनवरी- तीन सड़क हादसों में सात लोग घायल, दो की हालत गंभीर, सारणी में 17 वषीय किशोरी ने फांसी लगाकर जान दी।
फरवरी-2022
1 फरवरी- प्रेमिका के साथ भागा पति, सदमे में पत्नी ने दी जान, कोराेना की तीसरी लहर के बाद खुले स्कूल, बैतूल शहर में छह नई गाडिय़ों से भी शुरु हुआ कचरा संग्रहण। 2 फरवरी- बीजादेही से बैतूल आ रही यात्री बस पलटी 5 यात्री घायल, 5 फरवरी- भर्ती प्रक्रिया में विलंब का विरोध अभ्यर्थियों का जल सत्याग्रह, 4 फरवरी- बैतूल में लगा हेयर डोनेशन का कुंभ, 111 महिलाओं-बालिकाओं ने किया केश दान, 6 फरवरी- स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन बैतूल स्तब्ध, शराब के नशे में वृद्ध ने खाया जहर, जिले में कोरोना के 512 एक्टिव केस, 8 फरवरी- आग से 14 एकड़ में लगी गन्नाबाड़ी खाक, जिला अस्पताल के स्टोर कीपर के आवास पर ईओडब्ल्यू का छापा 9 फरवरी- 52 कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना मरीजों में इजाफा, 10 फरवरी- आगजनी से कपड़ों की 6 दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान, सूने आवास में 4 लाख की चोरी, सारनी में सेवानिवृत्त कोलकर्मी के साथ 57 लाख की ठगी।
12 फरवरी- प्रधानमंत्री फसल बीमा का सीएम ने किया वितरण, बैतूल में बनी लघु फिल्म सोल्ड को राष्ट्रीय अवार्ड, 16फरवरी- मालगाड़ी से कटा युवक रात भर पड़ा रहा शव, 19 फरवरी-जिले में शिवाजी जयंती की धूम, सोशल मीडिया पर लीक हुआ 12वीं हिन्दी का प्रश्रपत्र 20 फरवरी- भैंसदेही क्षेत्र में धर्मांतरण कराने वाले चार लोगों पर एफआईआर, 23 फरवरी- द बर्निंग ट्रेन बनी दानापुर एक्सप्रेस की जनरल बोगी, सतर्कता से बड़ा हादसा टला, 263 लोगों को मिला नए घर का तोहफा, बैतूल की चार बेटिया मप्र ब्लाइंट वूमन क्रिकेट टीम में शामिल, खेत में मिला युवका का शव-जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, 24फरवरी- मंडी कॉम्पलेक्स के लिए 12.44 करोड़ की तकनीकि स्वीकृति मिली, 26 फरवरी- लॉन टेनिस में तीन प्रदेशों के दिग्गज खिलाडिय़ों ने दिखाएं हुनर 28 फरवरी- यूक्रेन से दिल्ली पहुंचा बैतूल का योगेश, पिता ने सरकार को दिया धन्यवाद।
मार्च-2022
1 मार्च- शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवरात्रि पर मेलों की धूम, बस से टकराई बाईक तीन युवक घायल, 2 मार्च- बीमा राशि नहीं मिलने से किसानों का चक्काजाम, 3 मार्च- सौतेले पिता पर दुराचार का आरोप, 4 मार्च- क्रिकेट खिलाड़ी की डेढ़ घंटे में 40 बार थमी सांंसे हर बार लौटी, डॉ श्याम सोनी ने बचाई युवक की जिदंगी, 5 मार्च- जौलखेड़ा में तीन वर्षीय मासूम को लेकर कुएं में कूदी मां, मोबाईल पर बात करने से मना किया तो युवती ने लगाई फांसी, 6 मार्च- भीमपुर में उपद्रव 30 पर एफआईआर, 28 गिरफ्तार, कमिश्रर-आईजी पहुंचे, 7 मार्च- दो हादसे में तीन लोगों की मौत, 27 घायल, गुप्तवाड़ा के पास पलटा ट्रक, 8 मार्च- लोकल के भरोसे सतपुड़ा ताप विद्युतगृह, एक माह से नहीं मिला कोयला, शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, 9 मार्च- बहन की तलाश करने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, श्रेष्ठ महिला स्वच्छता रक्षकों का नपा ने किया सम्मान, 10 मार्च- थे्रसर मशीन में फंसा युवक, दर्दनाक मौत, 11 मार्च- जेएच कॉलेज में कटे आधा दर्जन चंदन के पेड़, लूट नकबजनी करने वाले 5 आरोपी पकड़ाए, मोरखा ग्राम संवाद में मिले 242 आवेदन, 193 का निराकरण।
12 मार्च- रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले पकड़ाए, वनकर्मियों ने जलाए आदिवासियों के टप्पर, देव स्थानों को किया जमींदोज, पिकअप की टक्कर से बाईक सवार की मौत, 15 मार्च- फोरलेन निर्माण पर बवाल, किसानों अफसरों में तकरार, 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरु, मोबाईल टॉवर से उपकरण चुराने वाले तीन गिरफ्तार, परिजनों ने डाटा तो पुलिया से माचना नदी में कूदी युवती, मंगलसूत्र साफ करने के बहाने ठगी, 16 मार्च- दो ट्रकों की जबरदस्त भिडंत, 1 की मौत, 3 घायल, खंजनपुर में पकड़ाया 1 लाख का जुआ, 19 मार्च- साढ़े 5 करोड़ का मेथाडोन पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो आरोपी पकड़ाए, दो वर्ष बाद रंगों से सराबोर हुआ पूरा जिला, केरला एक्सप्रेस के एसी कोच से गिरा यात्री।
20 मार्च-चकोरा गांव में धारदार हथियार से युवक की हत्या, मिले पांच कोरोना पॉजिटिव, 23 मार्च- कक्षा 9वीं के छात्र अभय ने सबसे पहले लगाई वैक्सीन, रंगपंचमी पर जमकर उड़ा रंग-अबीर, 25 मार्च- स्कूल जा रहे छात्र ने उठाई बैटरी हाथ में फटी, माचना जलकुंभी का मामला लोक अदालत पहुंचा, 26 मार्च- चिचोली में 55 अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बाल संपे्रक्षण गृह से खिड़की तोड़कर भागे दो बाल अपचारी, 31मार्च- छात्रा से दुष्कर्म करने वाले कोचिंग संचालक का अतिक्रमण ढहाया, शादी के दस दिन बाद फरार हुई दुल्हन को ढूंढने घोड़ाडोंगरी पहुंचा दुल्हा।
अप्रैल-2022
1 अप्रैल- अभिनंदन सरोवर के पास मिला युवक का शव, रात 12 बजे से बढ़ा टोल, नागपुर-भोपाल का सफर हुआ महंगा। 2 अप्रैल- घरों में गुड़ी-घट स्थापना, आदिशक्ति की आराधना प्रारंभ। 3 अप्रैल- मुर्गियों से भरे ट्रक ने पिता-पुत्री को मारी टक्कर, पिता की मौत, मंहगाई के खिलाफ कांगे्रस का प्रदर्शन, आईपीएल: बैतूल पुलिस की पाथाखेड़ा में दिन भर कार्रवाई। 4 अप्रैल- मरही माता प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आगाज। 5 अप्रैल- लाल्या पहाड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक-युवती का शव, मुलताई में आईपीएल सट्टा खिलाने वाले को पुलिस ने पकड़ा। 7 अप्रैल- जेएच कॉलेज से चंदन के पेड़ काटने वाले पकड़ाएं, अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपियों को कारावास। 8 अप्रैल- करुणा अस्पताल में तीन अवैध गर्भपात का बड़ा खुलासा, खनिज कारोबारी की मौत का मामला हाईकोर्ट पहुंचा।
9 अप्रैल- पुलिस पेट्रोल पम्प पर दो उपभोक्ताओं से ठगी, ट्रेचिंग ग्राउंड के कायाकल्प के लिए केन्द्र से मिले 98 लाख, दिन दहाड़े बैग से पैसे उड़ाने वाली दो महिलाएं पकड़ाई, जिला अस्पताल को मिली पहली सिटी स्कैन मशीन। 10-अप्रैल- जिले भर में रामनवमी की धूम, बैतूल भापेाल सड़क मार्ग बंद, ब्रिटिशकाल में बना सुखतवा ब्रिज ढहा। 11- पति ने फ्रीज लेकर नहीं दिया तो पत्नी ने लगा ली फांसी, केरोसिन पीने से 13 माह के मासूम की मौत। 12 अप्रैल- दिग्गी के खिलाफ एफआईआर कराने थाने पहुंचे पवार, सुखतवा में अस्थायी पुलिया तैयार, छोटे वाहनों की आवाजाही शुरु, सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ। 13 अप्रैल- दो प्रतिष्ठानों के टूटे ताले नकदी राशि पर किया हाथ साफ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी पर बैतूल में एफआईआर, सड़क हादसे में बैत्ूल के डॉक्टर की दर्दनाक मौत। 14 अप्रैल- करुणा अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने कराई एफआईआर, जिले में अम्बेडकर जयंती की धूम।
15 अप्रैल- बोरदेही रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, डिवाईडर से टकराकर पलटी कार, एक की मौत, 6 घायल। 16 अप्रैल- बैतूल के दो युवकों की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत, बीच चौराहे पर खोल दी शराब दुकान, महिलाओं का चक्काजाम, जय-जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा शहर, सोहागपुर शुगर मिल में लगी भीषण आग। 17 अप्रैल- विषाक्त भोजन से बिगड़ी हालत, महिला ने तोड़ा दम, भालू का आतंक, चार लोगों पर हमला। 18 अप्रैल- जमानत के बाद करुणा अस्पताल की संचालक ने कोर्ट में किया सरेंडर। 19 अप्रैल- ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवक को मारी गोली। 20 अप्रैल- ढाई लाख क्विंटल गेंहू विदेशों को निर्यात, पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से की नृशंस हत्या, फांसी लगाकर दो युवकों ने जीवन लीला की समाप्त, कोठे में लगी आग छह मवेशी जिंदा जले, युवक पर फायर करने वाले दो आरोपी पकड़ाए। 21 अप्रैल- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बांध में नहाने गए दो किशोरों की जलसमाधी।
23- युवक पर गोली चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। 25 अप्रैल- भीषण हादसा 11 वर्षीय बालिका समेत दो की मौत, इंदौर हाईवे पर कंटेनर कार की भिडंत, समता एक्सप्रेस से एक लाख समेत मोबाईल की लूट। 26- ट्रांसफार्मर से ऑयल चुराने वाला गिरोह पकड़ाया। 28 अप्रैल- रेलवे गोडाउन में घुसे बदमाश, सुरक्षा गार्ड पर किया हमला, गर्मी का टार्चर 42 डिग्री पर अधिकतम तापमान। 29 अप्रैल- 12वीं का 63 प्रतिशत और 10वीं में 58 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मारी बाजी, अज्ञात लोगों ने युवक को पेट्रोल डालकर जलाया।
मई -2022
1 मई- 9वीं-11वीं का रिजल्ट घोषित, शराब दुकान के विरोध में भीमसेना ने ताना तंबू, 75 दिन-75 कदम अभियान की शुरुआत। 2 मई- बाघिन को न तलाश पाना बना शावक की मौत का कारण, शादी में आए युवक की छत से गिरकर मौत, सीबीएसई की परीक्षा शुरु, चने की बोरी हटाने के विवाद में पत्नी ने खाया जहर। 3 मई- स्कूटी फिसलने से युवक की मौत, गरीब की बेटी ब्याहने गावं एकजुट, हेमंत खण्डेलवाल भी बने सहयोगी। 4 मई- हाथ सीधा करने में थी असमर्थ, ऑपरेशन ने लौटाया साक्षी का बचपन। 5 मई- दोस्त के भरोसे मुम्बई से बैतूल छोड़ गए पैरालिसिस मरीज। 6 मई-ट्रक ने बाईक को मारी टक्कर, दो की मौत, सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, आमला के पिंडरई में दूषित भोजन से 200 लोग बीमार। 7 मई- मुलताई बीएमओ डॉ पल्लव अमृतफाले व्यापम मामले में गिरफ्तार, जेल भेजे गए, परिचित के घर में सेंधमारी करने वाले दो लोगों को आमला पुलिस ने गिरफ्तार किया। 8 मई- बैतूल के शंकर वार्ड में रहने वाले दो युवकों की इंदौर में हुए अग्रिकांड में मौत, कांगे्रस नेता हेमंत वागद्रे को छत्तीसगढ़ कांगे्रस का डीआरओ बनाया।
9 मई- चिचोली में यात्री बस पुलिस कर्मी को टक्कर मारकर घर में घुसी। 10 मई- खंजनपुर में सड़क निर्माण के लिए बाधा बने अतिक्रमण को लोगों के विरोध के बाद बुलडोजर से हटाया, अधिकतम पारा 42 डिग्री पर पहुंचने से लोग गर्मी से हलाकान हुए। 12 मई- बैतूल-नागपुर फोरलेन पर पंखा के पास कंटेनर-कार की भीषण भिडंत में तीन की मौत। 13 मई- भैंसदेही के डेडवाकुंड में महाराष्ट्र से पिकनिक मनाने आए दो युवकों की जलसमाधी, चिचोली पुलिस ने 6 कारतूस और एक कट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। 14 मई- सारणी की तवा खदान में काम करते हुए दबने से दो श्रमिकों की मौत, एक घायल, चिचोली क्षेत्र में गिट्टी के ढेर से टकराकर ट्रक चालक जिंदा जला, शाहपुर के कुंडी में जनपद सदस्य के आवास पर 20 लाख की चोरी।
15 मई- प्रदेश के पहले पुलिस म्यूजियम का रानीपुर में शुभारंभ, तापमान उछलकर 44 डिग्री पर पहुंचा। 16 मई- भीमपुर के पास ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, मासूम समेत 4 की मौत। 17 मई- सारणी के कोयला खदान हादसे के मामले में 6 कर्मचारी निलंबित, गेंहू निर्यात रोक के विरोध में कृषि मंडी बंद। 21 मई- शाहपुर में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर ट्रेन से कटा युवक। 22 मई- भाजपा नेता राजेश सरियाम कांगे्रस में शामिल। 23 मई- सारणी की तवा खदान पम्प हाऊस पर चोरों का धावा, नपा चुनाव का बिगुल बजा, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध। 25 मई- सारणी में एपीसी मशीन कर्मचारी से बाईक सवारों ने 80 हजार लूटे, मासूम और एक अन्य युवती दुराचार का शिकार। 26 मई- पुरानी रंजिश के चलते सारणी में युवक को गोली मारी, 47 खदानों के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई। 29मई-बिसनूर के शहीद जवान को हजारों लोगों ने दी अंतिम बिदाई। 30 मई- पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु। 31मई- जिला पंचायत में आरक्षण हुआ, अध्यक्ष सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित, गर्भवती की मौत पर जिला अस्पताल में जमकर हंगामा।
जून-2022
1 जून- मोहदा क्षेत्र के जंगल में मिला युवका का सिर कुचला शव, घोडाडोंगरी क्षेत्र में माफिया ने महिला बीटगार्ड को कुचलने का किया प्रयास, रैयतवाड़ी के युवक की ट्रेन के चपेट में आने से हाथ पैर कटकर अलग हुए। 2 जून- पांगरा में आदिवासी की जमीन फर्जी तरीके से खरीदी, समर्थन मूल्य में खरीदी बंद। 3 जून- अवैध शराब के अड्डों पर छापा, 2800 किलो महुआ लाहन जब्त, कार में लगी आग, पेड़ से टकराने के बाद जिंदा जला युवक। 4 जून- चिचोली में दुल्हन को लाने गई ट्रेक्टर ट्राली हादसे का शिकार, पांच की मौत, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 90 लाख का गबन, पांच कर्मचारियों पर मैनेजर ने कराई एफआईआर। 5 जून- जिला अस्पताल में लापरवाही बरतने पर चार डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस।
7 जून- आधी रात को बैतूल स्टेशन पर पत्थरबाजी से भगदड़, 9 जून- सीहोर से बालिका को दस्तयाब कर लौट रहे पुलिस दल पर हमला। 10 जून- निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के दिन चला मान मनौव्वल का दौर, 90 हजार की फिरौती के बावजूद भैंसदेही के युवक की हत्या। 11 जून- हिन्दू देवताओं के खिलाफ सड़क पर उतरा हिन्दू समाज। 12जून- प्री मानसून की पहली बारिश गर्मी से राहत। 13 जून- हिन्दू देवताओं पर टिप्पणी के विरोध में बैतूल बंद ऐतिहासिक।
15 जून- सांझवीर टाईम्स की सिलसिलेवार खबर के बाद बैतूल में कई माह से बंद आईसीयू शुरु, पांच युवकों से सात देशी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस बरामद। 17 जून-जिला अस्पताल में दवाई बेचते पकड़ाई फर्जी नर्स, कालापाठा में मामूली बात पर गैंगवार, युवक की पिटाई, सारणी क्षेत्र में स्टेयरिंग फेल होने से वाहन पलटा 9 घायल। 18जून – सदर बाजार में मोबाईल चोर गेंग ने तीन लोगों से मोबाईल चुराए। 21 जून- नेशनल कराते चैम्पियनशिप में बैतूल के खिलाडिय़ों ने 8 मैडल जीते।
22 जून- विकास वार्ड से भाजपा ने प्रत्याशी बदलकर आनंद प्रजापति को उम्मीदवार बनाया। 23 जून- पंचायत चुनाव के लिए प्रचार थमा। 24 जून- मतदान दल सामग्री लेकर पंचायत चुनाव कराने पहुंचे। 25 जून- पंचायत चुनाव में मतदाताओं की लंबी कतारें, खेड़ी के ताप्ती घाट की खाई में गिरी कार, आधा दर्जन घायल। 26 जून- पंचायत चुनाव के प्रारंभिक रुझानों में पहले दौर में भाजपा को जिला पंचायत में रिकार्ड सात सीटें मिली। 27 जून- टोल का बेरीकेट तोड़कर भागे गौ-तस्कर। 30 जून- मानसून की जोरदार दस्तक, निकाय चुनाव के मद्देनजर बैतूल पुलिस ने होटलों का किया सूक्ष्म निरीक्षण।
Latest News
- Balaji Engineering College: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन
- Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र
- Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीता
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता