भीमपुर के सौ गांवों को मिली वोल्टेज की समस्या से निजात

बैतूल। भीमपुर के कुण्डबकाजन में 2 दिसंबर को आयोजित संभागीय जन सेवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 15 दिसंबर तक क्षेत्र की विद्युत समस्या के निराकरण के लिए 33 केव्ही लाईन (33 KV Line) बिछाने का ऐलान किया था। इस दौरान विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री वीएस डांगी को उन्होंने मंच से ही अल्टीमेटम भी दिया था कि 33 केव्ही लाईन का काम हर हाल में 15 दिसंबर को पूरा हो जाना चाहिए, तारीख 16 नहीं होनी चाहिए। सीएम के ऐलान के बाद विद्युत कंपनी के ठेकेदार ने समय सीमा से एक दिन पहले ही काम पूरा कर 14 दिसंबर को 33 केव्ही लाईन चार्ज भी कर दी है। 33 केव्ही लाईन का काम पूरा होने से अब क्षेत्र के करीब सौ ग्रामों में बार-बार बिजली ट्रिप होने, वोल्टेज की समस्या एवं कटौती से निजात मिल गई।
विद्युत कंपनी के ठेकेदार द्वारा समयावधि में काम पूरा करने के लिए 22 किलोमीटर दायरे को 4 सेक्शन में डिवाईड किया है, जहां अलग-अलग टीमों ने काम पूरा किया। विद्युत कंपनी ने जोगली से देवपुर कोटमी, देवपुर कोटमी से काजली, काजली से आदर्श धनोरा एवं आदर्श धनोरा से भीमपुर 4 सेक्टर में तीव्र गति से कार्य पूरा किया। 4 सेक्टर में पहले खेतों में पोल लगाए गए ताकि किसानों की बुआई प्रभावित न हो।
Read Also: Betul News: बिजली विभाग को पता नही और गायब हो गई एक हजार फुट की एलटी लाइन, भूमि की खरीद-फरोख्त के चक्कर में काट दी किसान की विद्युत लाइन
1 करोड़ 65 लाख में बिछाई गई 22 किमी लाईन
विद्युत कंपनी का जोगली से भीमपुर तक 33 केव्हीं लाईन बिछाने का टेंडर हरदा के ठेकेदार नाजिम खान द्वारा लिया गया। जानकारी के अनुसार 1 करोड़ 65 लाख की लागत से यह कार्य किया गया। गौरतलब है कि 31 मार्च तक यह कार्य किया जा सकता था, लेकिन जब मुख्यमंत्री 15 दिसंबर तक काम पूरा करने के लिए अल्टीमेटम दिया तो ठेकेदार द्वारा चार सेक्शन बनाकर टारगेट पूरा किया। 33 केव्ही लाईन बिछाने के लिए 22 किलोमीटर में करीब 300 पोल लगाए गए। 33 केव्ही लाईन बिछाने एवं इसे चार्ज करने के लिए 15 दिसंबर की समय सीमा देने के बाद ठेकेेदार ने पोल लगाने के लिए मशीनों के साथ-साथ मानव संसाधन का भी उपयोग किया।
Read Also: Bhains Ka Video: भैंस के सींग के बीचों-बीच चिड़िया ने बनाया घोंसला, यूजर बोले- जेड प्लस सिक्योरिटी है ये तो!
14 दिसंबर को काम पूरा कर प्रशासन को दी सूचना
विद्युत कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को ही काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को इस संबंध में विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री द्वारा सूचना भी दे दी गई। इधर 33 केवी लाईन के बिछने और चार्ज होने के बाद क्षेत्र के सौ से अधिक ग्रामों में बार-बार ट्रिपिंग, वोल्टेज, कटौती जैसी समस्या से भी निजात मिल गई है। मुख्यमंत्री से क्षेत्रवासियों ने विद्युत समस्या को लेकर कई शिकायतें की थी। जिसका त्वरित समाधान तो 11 केवी के माध्यम से हो चुका है। जल्द ही सब स्टेशन बन जाने से विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं से भी क्षेत्रवासियों को निजात मिल जाएगी।
Read Also: Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है कमाल की! इस तरह निवेश कर सिर्फ कुछ साल में मिलेगा 16 लाख का रिटर्न
इनका कहना …
14 दिसंबर को ही 33 केवी लाईन का काम पूरा कर दिया गया था। लाईन को चार्ज करने के बाद जिला प्रशासन को इस संबंध में सूचना भी दे दी गई थी।
वीएस डांगी, अधीक्षण यंत्री मप्र विद्युत वितरण कंपनी, बैतूल
पठान मूवी पर बोलेे पंडित प्रदीप मिश्रा, भगवा रंग ही क्यों चुना, फिल्म देखने न जाने की कही बात
Latest News
- Ramu Tekam Betul : रामू टेकाम का प्रदेश की राजनीति में बढ़ा कद, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 1 अप्रैल 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Samachar: कैलाश धोटे को कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष की कमान, विक्रम वैद्य के लगातार अस्वस्थ्य रहने से भाजपा ने सौंपी अस्थाई जिम्मेदारी
- CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री के दौरे पर संशय के बादल! कुजबा का दौरा रद्द, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ फिर किया पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण
- Betul BJP: भाजपा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं रीति- नीति से प्रभावित होकर दो दर्जन से अधिक युवाओ ने ली सदस्यता